सारवां. जिले के एसीएमओ डॉ बच्चा प्रसाद सिंह शनिवार को यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उनलोगों ने प्रसव कक्ष में नर्स से मरीजों को मिलनेवाली सुविधा की जानकारी ली. साथ ही पिछले सप्ताह प्रसव कक्ष के स्टोर रूम में हुई अगलगी की घटना की जानकारी ली. वहीं, पदाधिकारी ने लैब जांच घर पहुंचे और लैब टेक्नीशियन उदय नारायण झा, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार से मलेरिया स्लाइड जांच के संबंध में जानकारी ली. कहा कि मलेरिया जांच के लिए सात प्रकार के रजिस्टर का संधारण करें. वहीं, उनके द्वारा स्लाइड को भी देखा गया. कहा कि जांच के बाद तुरंत रजिस्टर का संधारण करें. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुबोध कुमार वर्मा, नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, चितरंजन सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

