10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों ने बैठक कर बनायी आंदोलन की रूपरेखा

लंबित कमीशन का भुगतान अविलंब करने भी अन्य खर्चों का भुगतान करने की रखी मांग

पालोजोरी. महीनों से लंबित कमीशन का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किये जाने से आक्रोशित पीडीएस डीलरों ने रविवार को खागा के आम बागान में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की. बैठक में मौजूद पीडीएस डीलरों ने निर्णय लिया कि आंदोलन को धारदार बनाने के लिए सबसे पहले प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जाये. इसके लिए आगामी 25 अगस्त को गोदाम परिसर में प्रखंड के सभी डीलरों का एक बैठक आहूत की गयी. पीडीएस डीलर निजाम वारसी ने बताया कि बैठक के माध्यम से प्रत्येक पंचायत से एक-एक प्रतिनिधि को कमेटी में शामिल किया जायेगा. साथ ही कमेटी गठन के उपरांत संघ के सदस्य खाद्य मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे और समाधान का मांग करेंगे. डीलरों ने बताया कि उनकी मुख्य मांग लंबित कमिशन का भुगतान करने के साथ समय पर प्रत्येक माह कमीशन का भुगतान किया जाये. डीलरों से चावल वितरण के अतिरिक्त अन्य तरह का कार्य लिया जाता है, लेकिन विभाग इसके लिए किसी भी तरह का मेहनताना नहीं देती है. अन्य कार्यों के लिए भी कमीशन तय कर उसका भुगतान किया जाये. धोती-साड़ी का डोर स्टेप डिलीवरी कराया जाये. केरोसिन वितरण के लिए डीलरों पर दबाव बनाया जाता है जो सरासर अनुचित है. इसके लिए विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जाये ताकि उपभोक्ता केरोसिन तेल का उठाव करें. इसके डीलरों को मकान भाड़ा बिजली बिल स्टेशनरी खर्च देने का प्रावधान किया जाये. ई-पॉश मशीन एवं नाप-तोल मशीन की मरम्मत प्रत्येक प्रखंड में करने की व्यवस्था की जाए ताकि डीलरों को फिजूल खर्च ना करना पड़े. इन्हीं मांगों को लेकर डीलर 25 अगस्त को रामपुर गोदाम के पास बैठक करेंगे. हाइलार्ट्स: लंबित कमीशन का भुगतान अविलंब करने भी अन्य खर्चों का भुगतान करने की रखी मांग 25 अगस्त को बैठक कर प्रखंड स्तरीय कमेटी का करेगा गठन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel