21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रोहिणी से बिरनियां घाट पुल तक सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने उठायी पक्कीकरण की मांग

अजय नदी पुल के निकट बिरनियां घाट से लेकर रोहिणी तक आने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों ने सड़क के पक्कीकरण की मांग की है.

देवघर. अजय नदी पुल के निकट बिरनियां घाट से लेकर रोहिणी तक आने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. इसे बेहतर ढंग से बनाने व पक्कीकरण की मांग विगत कई वर्षों से चली आ रही है, लेकिन इसकी सुधि नहीं ली गयी है. जिला प्रशासन को इस संबंध में कई बार लोगों ने अवगत कराया है व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सामने भी इस समस्या को रखा, लेकिन आश्वासन के अलावा धरातल पर कुछ उतरा नहीं है. करीब पांच किमी तक लोगों के लिए आवागमन अब जानलेवा हो गया है. बिरनियां घाट अजय नदी पर बने पुल के उद्घाटन की आस में दो डेढ़ दशक बीत गया, लेकिन किसी भी जनप्रतिनियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. पुल के पास बना एप्रोच रोड में करीब एक से डेढ़ फीट तक गड्ढा हो चुके है. स्थानीय राहगीरों व गांव के लोगों ने इस जर्जर सड़क को बेहतर बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भेजा है. अनुरोध किया की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हो चुके हैं, जिससे कोई भी वाहन चालक इस मार्ग से जाने में कतराते हैं. कोल्हाबाद से रेलवे फाटक तक तो पता ही नहीं चलता है कि सड़क है या गड्ढा है. एम्स देवघर जाने के लिए यह अतिरिक्त सड़क है, जिसके पक्कीकरण व कालीकरण शीघ्र कराने की मांग की है. ज्ञापन में जयगोविंद प्रसाद, बालेश्वर मरीक, रुषण प्रमाणिक, अर्जुन दास, वरुण कुमार, अरुण कुमार मांझी, शंकर प्रसाद, त्रिलोचन दास, होरिल कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, सोहराब अंसारी, जीवन मरांडी आदि के नाम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel