वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना में दर्ज अपहरण मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पक्ष के लोग शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां पहुंचे थे. परिजनों ने एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपकर कुंडा थाना में दर्ज मामले में कार्रवाई की मांग की. सौंपे गये आवेदन में जिक्र है कि सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बाबूडीह विशनपुर निवासी संजय राउत व उनके रिश्तेदार राजन राउत के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद था. कोर्ट ने संपत्ति को बराबर हिस्से में करने का फैसला दिया था, जो आदेश अंग्रेजी में था. इस अंग्रेजी में लिखे आदेश को हिंदी में कराने के लिए संजय राउत पांच दिसंबर को देवघर कोर्ट आया था. उसी दौरान उसने फोन पर परिजनों को बताया कि यहां उसे राजन राउत सहित अन्य ने घेर लिया है. इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों ने उसके साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन मामले दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो आरोपित की गिरफ्तारी हुई और न ही लापता संजय का कुछ पता चला है. अपहृत की पत्नी रंजू देवी सहित अन्य ग्रामीणों के साथ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुराग आनंद, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, गौरव व अन्य भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

