सारवां. प्रखंड क्षेत्र के सारवां प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उपस्थिति समेत स्कूल में साफ-सफाई, एमडीएम संचालन के साथ शैक्षणिक सुधार को लेकर चर्चा हुई. वहीं, बीइइओ ने मुख्य रूप से प्रोजेक्ट रेल, इस अवसर पर प्रयास कार्यक्रम प्रोजेक्ट इंपैक्ट विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति एवं उनका ठहराव, साक्षरता, विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के खाते का डीबीटी बैंक से कराने,आठवीं से 12वीं में नामांकित छात्राओं का सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का रजिस्ट्रेशन कराने, मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति प्रतिवेदन समर्पित करने, शिक्षक छात्र ऑनलाइन उपस्थिति, मेन्यू के अनुसार बच्चों को एमडीएम व समय पर स्कूल का संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर इ-विद्या वाहिनी पोर्टल का उपयोग करने, शिक्षकों द्वारा स्कूल में प्रवेश व छोड़ते समय बायोमीट्रिक इंट्री करने, दिव्यांग विद्यार्थियों को चिह्नित करने को कहा गया. मौके पर बीआरपी जयकुमार, बीपीओ मनोज मंडल ,पंकज कुमार मिश्र, बसंत ठाकुर, मनोज झा, प्रमोद कुमार सिंह, मिथिलेश यादव समेत प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

