सारठ बाजार. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह को पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य बनने पर समर्थकों में खासा उत्साह है. रांची में आयोजित झामुमो के महाधिवेशन में परिमल सिंह को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया है. वे वर्ष 2019 में सारठ से विधानसभा चुनाव लड़े चुके हैं. इसको लेकर जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, झारखंड आंदोलनकारी सह चिन्हितकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, सारठ प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, पालाजोरी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, टोनी मिर्जा, रेहान मिर्जा, लोबान खान, शशिकांत झा, प्रभाकर राय, प्रवीण मिश्रा, सोनू पाठक ने बधाई दी है. वहीं, परिमल सिंह ने कहा कि झामुमो पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन, पार्टी सुप्रीमो हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी दायित्व मिला है. उसे में ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है