प्रतिनिधि, मोहनपुर : बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम की दंडवत यात्रा पर निकले एक दंडी बाबा की रविवार दोपहर को अचानक मौत हो गयी. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर की है, जहां 60 वर्षीय चमन यादव का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी चमन यादव (60 वर्ष) अपने पुत्र बसंत यादव, भांजे संजय यादव समेत कुल सात लोगों के साथ 10 जुलाई को सुल्तानगंज से दंडी यात्रा पर निकले थे. सभी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर 11 अगस्त को बासुकीनाथ धाम की ओर दंड देते हुए रवाना हुए थे. इसी क्रम में रविवार को सभी श्रद्धालु मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव पहुंचे, जहां हनुमान मंदिर परिसर में विश्राम किया गया. सुबह तीनों दंडी बम चमन यादव, बसंत यादव व संजय यादव ने मिलकर भोजन बनाया और साथ मिलकर भोजन किया. इसके बाद चमन यादव मंदिर परिसर में आराम करने लगे, जबकि उनके बेटे और अन्य साथी दंड यात्रा पर आगे बढ़ गये. करीब 1:30 बजे जब सभी साथी मंदिर परिसर लौटे, तो देखा कि चमन यादव अचेत पड़े हैं. कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो रोते-बिलखते परिजनों ने अन्य लोगों को फोन कर सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

