संवाददाता, देवघर : भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर रविवार को बाबा मंदिर में दही हांडी उत्सव मनाया गया. इस दौरान रविवार को बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर दही चढ़ाया गया. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने शाम को विधि विधान पूर्वक बाबा की पूजा की. वहीं बाबा मंदिर स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने पूजा करायी. इसके बाद सरदार पंडा ने बाबा पर दही अर्पित किया. साथ ही बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में बारी-बारी से दही अर्पित किये गये. इसके बाबा मंदिर का पट खुला रहा, वहीं दही हांडी अर्पित करने के बाद शाम में बाबा की श्रृंगार पूजा की गयी तथा पट बंद कर दिया गया. बाबा मंदिर में दही हांडी का पर्व मनाने की पुरानी परंपरा है, जो जन्माष्टमी के दूसरे दिन मनाया जाता है. मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा महामंत्री निर्मल झा, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, भक्तिनाथ फलाहारी, सुमन झा, आदित्य फलाहारी, मल्लु झा समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

