19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : धक्का लगने से साइकिल सवार मजदूर की मौत, घायल बुलेट चालक को किया रेफर

जसीडीह-देवघर मुख्य पथ के डाबरग्राम बिजली ग्रिड के पास गुरुवार की शाम को तेज गति से आ रहे बुलेट ने साइकिल में धक्का मार दिया, जिसमें साइकिल सवार की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-देवघर मुख्य पथ के डाबरग्राम बिजली ग्रिड के पास गुरुवार की शाम को तेज गति से आ रहे बुलेट ने साइकिल में धक्का मार दिया. इससे साइकिल सवार थाना क्षेत्र के भलझर गांव निवासी शिवानंदन राय की मौत हो गयी. जबकि बुलेट सवार जसीडीह बाजार निवासी अनूप दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद बुलेट चालक ने घटनास्थल के पास स्थित एक गुमटी में धक्का मार दिया. इससे गुमटी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवानंदन राय देवघर में एक दुकान में मजदूरी का काम करता था, जो शाम को काम कर वापस घर लौट रहा था.इसी क्रम में जसीडीह की ओर से तेज व लापरवाही गति से आ रही बुलेट जेएच 17एएफ 2965 के चालक ने सामने से साइकिल में धक्का मार दिया. इसके बाद अनियंत्रित होकर गुमटी में घुस गया. इससे साइकिल सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दिया और दोनों घायल को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने शिवनंदन राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुलेट चालक का इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया है. वही सूचना मिलते ही थाना से एएसआई अनिष कुमार सिंह जवान के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि बुलेट चालक शराब के नशे में था. पुलिस ने बुलेट को जब्त कर थाना लाया है. घटना में साइकिल व गुमटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना से साइकिल सवार के पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel