प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां मोड़ में मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है अनियंत्रित तरीके से बाइक चला रहे चालक ने एक साइकिल चालक को धक्का मार दिया, जिसमें 38 वर्षीय युवक घायल हो गया. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सड़क पर साइकिल से जा रहा था, इस दौरान बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दीपलाल किस्कू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त बाइक व साइकिल को जब्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि दीपलाल किस्कू मंगलवार की शाम बलथर बाजार से घरेलू सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी पुरूषोतम यादव, कमल बास्की, जीतन किस्कू, सुमन बास्की, वर्षा टुडू व राजेश किस्कू सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

