संवाददाता, देवघर : कोठिया में चल रहे शिव महापुराण कथा का असर बाबा मंदिर में देखा जा रहा है. इन दिनों मंदिर में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार का पट खुलने के पहले ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था भी भीड़ के आगे फेल दिखी. कूपन लेकर आने वाले भक्तों की लाइन प्रशासनिक भवन से निकलकर पश्चिम द्वार होते हुए पेड़ा गली तक पहुंच गयी थी. आम कतार से भक्तों को बाबा पर जलार्पण करने में पांच से छह घंटे का समय लग रहा था, जबकि कूपन धारकों को भी दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा. भीड़ बढ़ने पर प्रशासन को कूपन काउंटर को करीब तीन घंटे तक बंद रखना पड़ा. इसके बावजूद शाम चार बजे तक 7095 भक्तों ने कूपन लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा की. वहीं दिनभर में करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. लोगों की मानें तो 20 नवंबर तक बाबा मंदिर में भारी भीड़ रहने की संभावना है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंझला खंड स्थित काठ गेट का उपयोग पट बंद होने तक कराया, ताकि भक्तों को सुगमता से जलार्पण हो सके. भीड़ में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल के साथ-साथ मंदिर कर्मचारियों को अतिरिक्त ड्यूटी पर लगाया गया है. प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद रखा गया, जबकि निकास द्वार से किसी का प्रवेश नहीं हो, इसके लिए मंदिर दरोगा को तैनात किया गया. टी-जंक्शन से लेकर प्रशासनिक भवन तक भीड़ नियंत्रण में मंदिर दारोगा आदित्य फल्हारी, रमेश मिश्रा, सोना सिन्हा, नंदलाल झा, शशि मिश्रा, सुबोध वर्मा सहित अन्य कर्मचारी जुटे रहे. हाइलाइट्स करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया अधिक भीड़ के कारण तीन घंटे तक बंद रहा कूपन काउंटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

