संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीपीआर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों व आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकों की जानकारी देना था. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि सीपीआर की जानकारी हर नागरिक के पास होना जरूरी है, क्योंकि यह तकनीक किसी व्यक्ति की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है. कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सीपीआर की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों को सीने पर दबाव देने की विधि, कृत्रिम श्वसन तथा आपातकालीन कॉल प्रोटोकॉल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों, सहिया प्रशिक्षुओं, एएनएम और आशा फैसिलिटेटरों ने हिस्सा लिया. सीएस ने सभी प्रतिभागियों को सीपीआर जागरुकता की शपथ दिलायी. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एमके गुप्ता, डीएस डॉ सुषमा वर्मा, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर, डीपीसी प्रवीण सिंह, डीडीएम पोखराज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. हाइलाइट्स सदर अस्पताल में सीपीआर कार्यशाला का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

