संवाददाता, देवघर. दुर्गा पूजा के मद्देनज़र शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर निगम व यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. यह अभियान दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहा. शहर के मुख्य बाजार टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा तक सड़क पर लगे अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इसके अलावा बुधराम साह गली में भी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 ऐसे दुकानें को चिह्नित कर हटाया गया, जो पूरी तरह सड़क पर कब्जा कर संचालित की जा रहीं थीं. सभी दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया. वहीं करीब सौ दुकानों की छावनी और सड़क पर कुछ हिस्से में बढ़ाये गये काउंटरों को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. अभियान के दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी कि त्योहार को देखते हुए किसी भी तरह का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा गया कि अगर दोबारा सड़क पर सामान सजाते पाये गये तो न केवल दुकानों का सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा, बल्कि भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जायेगा. अधिकारियों का कहना था कि दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में लाखों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था चरमराने की आशंका बनी रहती है. मौके पर अतिक्रमण नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा, यातायात प्रभारी संजय कुमार, विकास मिश्रा सहित नगर निगम के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

