वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना के बगल स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में हुई चोरीकांड का खुलासा पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में कर लिया. नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर हरदलाकुंड मुहल्ले में छापेमारी की गयी और चोरी हुए गैस सिलिंडर सहित सरकारी टैब के साथ उसी मुहल्ले के आलोक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस चोरी के अन्य सामान को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. गिरफ्तार आलोक की मां उसी स्कूल में रसोइया के रूप में काम करती है. ऐसे में वह कभी-कभी स्कूल जाया करता था. स्कूल से उसने बायोमिट्रिक हाजिरी बनाने वाले टैब सहित नकद 12000 रुपये, दो स्टील के डब्बे, दो गैस सिलिंडर, स्टील का बड़ा टब, दो स्टील के ड्रम की चोरी कर ली थी. स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभा कुमारी ने नगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ आलोक को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ घनश्याम गंझू, एएसआइ चंदन कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. *चोरी के गैस सिलिंडर व सरकारी टैब बरामद, कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित को भेजा गया जेल *नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

