मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड़ स्थित आंबेडकर चौक पर नगर कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया. इस अवसर पर डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की सचिव शबाना खातून ने कहा कि आज का दिन हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, कर्तव्यों व उन आदर्शों की याद दिलाता है, जिन पर हमारा लोकतंत्र खड़ा है. डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत संविधान निर्माताओं को कृतज्ञतापूर्वक नमन है, जिनकी दूरदर्शिता ने भारत को एक सुदृढ़, समावेशी और न्यायपूर्ण राष्ट्र का स्वरूप दिया. देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद सहित संविधान सभा के सभी महान सदस्यों को नमन और देशवासियों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का संविधान हर देशवासी को समान अवसर, सम्मानपूर्ण जीवन, राष्ट्रीय कर्तव्य और अधिकार प्रदान कर मजबूत राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव फैयाज कैसर, नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, गोल्डी खान, राजीव कुमार, कुणाल मिश्रा, कैलाश रजक, राजा, रशीद, करण यादव, इबरार, शहजाद खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

