मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सोसायटी के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में ग्रामीण मेगा मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सचिव महेंद्र घोष ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले मासिक स्वास्थ्य शिविरों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इस शृंखला की शुरुआत 11 सितंबर को मारगोमुंडा पंचायत भवन से की जायेगी. ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविरों के सफल संचालन को लेकर 11 सदस्यीय संचालन समिति के गठन किया गया. इस दौरान समिति में अवनी भूषण को संयोजक, अजय पाठक को सह-संयोजक व रामसेवक पासवान को कार्यक्रम पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया. साथ ही नये सदस्यों को जोड़ने को लेकर एक छह सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया. चेयरमैन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया ने सभी सदस्यों से मानव सेवा के भाव से कार्य करते हुए इन स्वास्थ्य शिविरों को सफल बनाने और समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. मौके पर वाइस चेयरमेन हेमंत नारायण सिंह व कन्हैयालाल कन्नू, संयुक्त सचिव प्रेम पाठक, अरविंद कुमार, महेश बथवाल, अवनी भूषण, राजेश कुमार दुबे, मालती सिन्हा, अजय पाठक, दीपक मिश्रा, गौरव जायसवाल, अमित मोदी, सुचेता घोष, आलोक कुमार, राकेश वर्मा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर रेडक्राॅस कार्यकारिणी की हुई बैठक नये सदस्यों को जोड़ने को लेकर एक छह सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति का गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

