सारवां. कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत जियाखाड़ा मोड़ पर उपेंद्र राय की अध्यक्षता में नवनियुक्त ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ अन्य ने बनवरिया, डहुआ, जियाखाड़ा के पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर रवानी, शहबाज हुसैन, ओहिद मियां के साथ सभी पंचायत के पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र के साथ पार्टी का झंडा प्रदान किया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि संगठन सृजन के तहत कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस पहली ऐसी पार्टी है, जिसने अपने पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को एक पहचान और सम्मान देने का काम किया है. इस दौरान अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन लगन और निष्ठा से करें. मौके पर प्रखंड कांग्रेस के पदाधिकारी नरेश यादव, प्रणव सिंह, मौलाना रियासत, जय राम सिंह, दिवाकर पासवान, दीपक झा, दीवाकर वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव, सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष नैयाज अहमद, सारठ के प्रदीप नटराज आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

