संवाददाता, देवघर : बांग्ला सावन के समापन व भादो मेले की संक्रांति तिथि पर बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को अनोखे बिल्वपत्रों की प्रदर्शनी का भव्य समापन हुआ. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के तहत विभिन्न बेलपत्र दलों ने शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद बाबा मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों में भव्य व आकर्षक बेलपत्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी बेलपत्र दलों की ओर से रविवार की शाम बाबा बैद्यनाथ व माता पार्वती पर बेलपत्र अर्पित किये गये. बिल्वपत्र पूजा में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा भी शामिल हुए. इसके बाद शाम करीब छह बजे सभी दलों के सदस्यों ने बिल्वपत्रों को चांदी व स्टील के बर्तनों में सजाकर गाजे- बाजे, गुलाल- अबीर खेलते हुए शहर भ्रमण को निकले. इस दौरान लोगों ने हर- हर महादेव के जयकारे लगाये. इसके बाद सभी दलों ने बिल्वपत्रों के साथ अपनी गद्दी पर बैठ कर आकर्षक व अनोखी पहाड़ी बिल्वपत्रों को प्रदर्शित किया. इसमें मां काली मंदिर में जनरेल समाज व देवकृपा वन सम्राट बेलपत्र समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल एक व मसानी दल दो, शांति अखाड़ा समाज मां तारा मंदिर में, बरनेल समाज राम मंदिर में, राजाराम बेलपत्र समाज आनंद भैरव मंदिर में समेत अन्य ने बेलपत्र प्रदर्शनी लगायी. बताया कि जाता है कि बाबा मंदिर में बिल्वपत्र प्रदर्शनी की परंपरा करीब 200 साल से चल आ रही है. हाइलाइट्स बिल्वपत्र पूजा में शामिल हुए डीसी, की पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

