27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : हेनरी ड्यूनेंट व रवींद्र नाथ टैगोर आज भी युवाओं व साहित्य प्रेमियों के प्रेरणास्रोत : डॉ एनसी गांधी

दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में विभिन्न संस्थाओं के बैनर तले विश्व रेडक्रॉस दिवस व रवींद्र जयंती को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

देवघर. दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में विवेकानंद क्रीड़ा संस्थान औप योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस व रवींद्र जयंती प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समाजसेवी रीता चौरसिया, दीनबंधु स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. एनसी गांधी, प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, देवघर जिलाध्यक्ष डॉ. जयचंद्र राज, वेक्सो इंडिया के संरक्षक गणेश प्रसाद उमर, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, समाजसेवी सुमन सौरभ व देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.

मौके पर डॉ. गांधी ने कहा- हेनरी ड्यूनेंट व रवींद्र नाथ टैगोर आज भी युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कविवर के व्यक्तित्व पर विचार प्रकट करते हुए काजल सिकदार ने कहा- रवींद्रनाथ ठाकुर की विश्वस्तरीय रचनाओं के कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया.

ये सभी हुए पुरस्कृत

सनराइज द्वारिका स्कूल के सुप्रतीत चटर्जी को प्रथम, सुप्रभा शिक्षा स्थली की श्रेया केशरी को द्वितीय, गीता देवी डीएवी के उत्सव कुमार को तृतीय स्थान मिला. वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में राम मंदिर बीपीजे हाइस्कूल की अंजलि ओझा को प्रथम, दीनबंधु हाइस्कूल की शिवानी झा को द्वितीय व संदीपनी पब्लिक स्कूल की पलक झा को तृतीय स्थान मिला. रवींद्र कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार विजेता धृति चटर्जी को, नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की अपेक्षा आर्या को, द्वितीय नंदन कानन लिटल फ्लावर स्कूल की मान्यता कुमारी को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel