मधुपुर. रेलवे न्यू कॉलोनी श्री जगत जननी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में इस बार पूजा ओर आकर्षक बनाने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया. पूजा की शुरुआत में पहले बेलभरनी पूजा कार्यक्रम को पूरे धूमधाम के साथ मनाएं जाने का निर्णय लिया गया. पंडाल व सजावट को लेकर भी इस वर्ष आकर्षक ढंग से सजाये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही मंदिर के आसपास की जगह व प्रसाद वितरण स्थल की भी साफ-सफाई को लेकर एक टीम बनायी गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि जिस प्रकार पहले के वर्षों में हमारा पूजा पंडाल सबसे आकर्षक का केंद्र रहता है. इस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी पूजा पंडाल को आकर्षक बनाया जायेगा. मौके पर शंभू प्रसाद तांती, रमाकांत सिंह, कमल किशोर राय, अशोक गोंड, राजेश चौधरी, अमित चंद्रवंशी, राजेश यादव, प्रशांत चंद्रा, अमर पासवान, कुंदन झा, संजय कुमार, राज कुमार मंडल ल, बीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, हरि मंडल, अमन कुमार, आर के प्रसाद, राजीव पाण्डेय, अनिल पटेल, राकेश वर्मा, बिनोद प्रसाद, दीपक मिश्रा, अमित दुधारिया, बिनोद गोंड राज कुमार, संतोष कुमार, बास्की यादव, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

