पालोजोरी. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली सामान्य वर्ग की 83 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं को श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल में कैंप लगाकर साइकिल दी गयी. एमएस पालोजोरी कन्या की 2, यूएमएस कुश्माहा के 4, यूएचएस बलियापुर के 1, यूएमएस बरमसिया के 23, यूएमएस पोखरिया हिंदी के 2, एमएस उपरबंधा के 2, यूएमएस तालगढ़ा के 4, एमएस बेनीडीह के 2, एमएस शिमला के 1, यूएचएस कुंजबोना के 1, यूएमएस गरसरा के 3, यूएमएस गोपालपुर के 2, यूएमएस कुंजोड़ा के 3, यूएमएस महतोडीह के 2, यूएमएस सोनातर के 1, यूएमएस शितलूडीह के 1, यूएचएस कोयरीजमुआ के 4, यूएचएस बसहा के 5, यूएचएस बसबुटिया के 1, यूएमएस उपरबांधी के 1, एमएस सरसा के 9, यूएमएस बनकट्टी के 2, यूएचएस दुबराजपुर के 2 व एमएस बसकुप्पी के 5 बच्चों को साइकिल मिली. मौके पर रिर्सोस टीचर जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार मंडल, पीतांबर राणा, विवेक कुमार सिंह के अलावे शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे. वहीं, साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गयी. ————- शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मिली साइकिल साइकिल प्राप्त कर खुश दिखे बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है