सारवां. विश्व हिंदी दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने हिंदी की महत्ता पर अपनी बातें रखीं. कहा कि हिंदी ही ऐसी भाषा है और माध्यम है, जो पूरे देश को एक दूसरे से जोड़ती है. कहा कि हिंदी का महत्व राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक पहचान और संचार में निहित है. यह भारत की राष्ट्रभाषा है, जिसे भारतीय लोग बोलते हैं, जिससे एक मजबूत सांस्कृतिक प्रतीक बनता है. हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा है और सामाजिक संचार में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है. यह सरकारी योजनाओं की समझ और भागीदारी में मदद करती है और देश को एक सूत्र में पिरोती है. हिंदी भारत की समृद्ध परंपराओं, रीति-रिवाजों और विरासत का प्रतीक है, जिससे लोग अपनी जड़ों से जुड़ते हैं. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम गुनगुन कुमारी प्लस-टू सारवां, द्वितीय अनुज कुमार प्लस-टू हाइ स्कूल लखोरिया और तृतीय सत्यम कुमार संत जेलो पब्लिक स्कूल सारवां, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम प्रिंस कुमार नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरी, द्वितीय अनुज कुमार प्लस-टू उच्च विद्यालय लखोरिया, तृतीय पूजा कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारवां को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया .इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार,शिक्षक बसंत ठाकुर सहित अन्य छात्र मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

