सारवां. प्रखंड प्रांगण में पशुपालन विभाग के डाॅ सुनील टोप्पो की ओर से शनिवार को पशुधन विकास योजना के तहत मुर्गी चूजा और बकरा-बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के डकाय, वनवरिया, बेजुकुरा, पहारिया आदि पंचायतों के लाभुकों के बीच 2550 मुर्गी चूजा के साथ दवा, दाना और ड्रिंकल फीडर का वितरण किया गया. इस दौरान कुशमाहा, डकाय, रक्ति आदि पंचायतों के लाभुकों के बीच तीन यूनिट बकरा-बकरी के साथ टब, दवा, चारा का वितरण किया गया. मौके पर सीताराम हाजरा, उमाकांत मंडल, अशोक राय, दशरथ सोरेन, तिरफ मांझी, दिलीप यादव समेत विभिन्न पंचायतों से आये लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

