संवाददाता, देवघर. आगामी छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष पन्नालाल मिश्र की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से मुलाकात की. समिति ने छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. समिति की ओर से दिये गये पत्र में कहा गया है कि 25 से 28 अक्तूबर तक छठ पर्व का आयोजन श्रद्धा और परंपरा के साथ होगा. इन चार दिनों तक शिवगंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. ऐसे में घाटों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा, जल निकासी और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. समिति ने मांग की है कि शिवगंगा घाटों की सफाई, पेंटिंग और घाट की सीढ़ियों की मरम्मत जल्द की जाये. घाटों के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाये और रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो. भीड़ पर नियंत्रण हो और गोताखोरों की तैनाती की जाये. ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. तालाब में एनडीआरएफ की टीम की मौजूदगी और आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित की जाये .इस अवसर पर महामंत्री रवि केशरी, विनोद वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

