21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सदर अस्पताल में मिली अव्यवस्था, डीएस और स्टोर इंचार्ज को शोकॉज करने का निर्देश

सदर अस्पताल में अव्यवस्था व लापरवाही का आलम शुक्रवार को उस वक्त सामने आया, जब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में अव्यवस्था व लापरवाही का आलम शुक्रवार को उस वक्त सामने आया, जब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएस समेत कई डॉक्टर नदारद पाये गये. इस पर निदेशक ने डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी की मांग की और नाराजगी जतायी. अभियान निदेशक ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय के पीछे बन रहे सीसीबी भवन, मरीज वार्ड, एनएसीयू, जांच घर और स्टोर रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए गंदगी, पुराने स्ट्रेचर और टूटे व्हील चेयर देख कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि नये उपकरण उपलब्ध रहने के बावजूद पुराने और बेकार सामान का उपयोग किया जा रहा है, जिसे हर हाल में तुरंत हटाया जाये. अभियान निदेशक ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल प्रबंधन का मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि डॉक्टर तीन बजे तक ही आते हैं, यहां तक कि डीएस भी मौके पर मौजूद नहीं थीं. हमने जानबूझकर साढ़े चार बजे का समय चुना था, ताकि देखा जा सके कि ऑफिस ऑवर तक कौन-कौन मौजूद रहते हैं, लेकिन स्थिति बेहद खराब मिली. उन्होंने कहा कि एनएसीयू में निरीक्षण के दौरान कई नवजात भर्ती मिले, लेकिन वहां भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. फ्लेक्स बोर्ड पर किस डॉक्टर की कब ड्यूटी है, इसकी जानकारी भी नहीं टंगी थी. उन्होंने निर्देश दिया कि आम लोगों की सुविधा के लिए ड्यूटी संबंधी जानकारी तत्काल सार्वजनिक की जाये. सीएस कार्यालय के पीछे बन रहे सीसीबी भवन का काम एक महीने के भीतर हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि 15 नवंबर तक इसका उद्घाटन हो सके. स्टोर रूम में मिली गड़बड़ी, होगी जांच उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति स्टोर रूम की पायी गयी. यहां एक्सपायरी दवाओं की सूची उपलब्ध नहीं थी. कई दवाओं पर ‘नॉट फॉर सेल’ लिखे होने के बजाय दाम अंकित मिले, जिससे उनकी बाहर बिक्री या अदला-बदली की आशंका जतायी गयी. निदेशक ने कहा कि स्टोर में गंभीर गड़बड़ी है और इसकी जांच करायी जायेगी. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने डीएस सुषमा वर्मा और स्टोर इंचार्ज को शोकॉज करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स एनएचएम के अभियान निदेशक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर भड़के डीएस व कई डॉक्टर मिले नदारद, सीएस को दिया सख्त निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel