संवाददाता, देवघर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजन-अर्चन की. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने देश में अमन-चैन के साथ ही अपने स्वास्थ्य और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा है. ताकि आगे भी समाज और देश की सेवा कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई वोटर न्याय यात्रा में वे 20 दिनों तक शामिल रहे. इस दौरान यात्रा का अनुभव अद्भुत रहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर जगह लोगों को यह समझा रहे हैं कि हर व्यक्ति वोटर है और हर वोटर के अधिकार की रक्षा जरूरी है. किस तरह वोटों की चोरी और हेरफेर हुई है, इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार में निश्चित रूप से बदलाव आने वाला है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं छह बार चुनाव जीत चुका हूं और हर बार पांच से छह लाख वोटों से नतीजे तय होते थे. लेकिन अब अचानक आठ लाख वोट आ रहे हैं. यह समझना कठिन नहीं कि ये वोट कहां से आ रहे हैं. निश्चित तौर पर भाजपा वोट की चोरी कर सीटें जीत रही है और संविधानिक व्यवस्था पर कब्जा कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर को लेकर व्यापक विरोध होगा. वहीं बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मौके पर दंडाधिकारी कमलेश कुमार, सुबोध कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

