मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित संघ कार्यालय में बुधवार को सेवा भारती के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नारी शक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नारी शक्ति की गरिमा, समाज में उनकी भूमिका, शिक्षा व संस्कारों में उनके योगदान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया गया. बताया कि नारी शक्ति दिवस रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महिलाओं की उपलब्धियों, साहस व योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवा भारती के पूर्णकालीन लोकेश उपाध्याय ने कार्यक्रम के उद्देश्य व सेवा भारती के बारे में भूमिका रखी. मुख्य वक्ता इंदु बाला ने महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके अंदर छिपी हुई शक्ति को समाज के सामने प्रकट करने का आह्वान किया. कहा कि आज विकास के दौर में नारी के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकते हैं. इसलिए हमें अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है. डॉ. पायल राय ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन चंचल देवी व धन्यवाद ज्ञापन मंजू कलबलिया ने किया. मौके पर सेवा भारती के सचिव भरत लाल भैया, सह-सचिव दिलमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक जालान, अनुभव देवी, पूजा कुमारी, सुनीता जयसवाल, सुनीता चौधरी, प्रमिला कुमारी, चांदनी शर्मा, आरती विश्वकर्मा, मिट्ठू दत्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

