वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने किराये के मकान में रहने वाले एक दंपती के यहां चोरी कर ली. घटना में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नकद रुपये भी चोर ले गये. पीड़िता ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता सोनी देवी पति पिंटू वर्णवाल ने दर्ज मामले में जिक्र किया है कि वह परिवार के साथ मयंक झा के मकान में किराये पर रहती हैं.
उनके पति का होटल बेलाबगान दुर्गाबाड़ी में संचालित है. बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे वह घर में ताला लगाकर पति के होटल पर मदद करने चली गयीं. वहां से जब दोपहर करीब 2:35 बजे वापस लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पता चला कि घर का वेंटिलेटर तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 76 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी सोने की बाली, सोने का लोकेट, चांदी का पायल और चांदी का ब्रेसलेट गायब कर दिया. पीड़िता के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है.हाइलाइट्स
॰76 हजार रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण गायब॰नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्जडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

