मधुपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी जलसहिया व एसबीएम कर्मियों ने गांव-गांव में हाथ धोने की महत्ता और विधि के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच हाथ धोने के वैज्ञानिक तरीकों को बताकर स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि हर वर्ष 15 अक्तूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत सभी गांव को मॉडल बनाने के लिए जन भागीदारी व अन्य विभागों की सहभागिता आवश्यक है. कार्यपालक अभियंता ने सभी मुखिया को पत्र के माध्यम से जिन जगहो में ग्राम जल स्वच्छता समिति सक्रिय नही है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर सभी ग्राम जल स्वच्छता समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिस जगहो में जल सहिया का पद रिक्त है. वहां ग्राम सभा के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर चयन करने का निर्देश दिया गया है. हाइलार्ट्स : विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यालयों में चलाया गया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

