मधुपुर. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में शनिवार को नप प्रशासन की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के गांधी चौक, रामचंद्र बाजार हटिया मार्केट, राजबाड़ी रोड व नगर परिषद रोड में दर्जनों प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक जांच करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की गयी. नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने बताया कि 75 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के उपयोग व बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया गया. जिन दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 4200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद का उद्देश्य प्लास्टिक उपयोग पर रोक लगाकर पर्यावरण संरक्षण व जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है. अभियान में पांच किलो प्लास्टिक भी जब्त किया गया. मौके पर अनुज राकेश किस्पोट्टा, मेराज रब्बानी, मनसूर आलम के अलावा थाना के सब इंस्पेक्टर नईम अंसारी व पुलिस बल मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

