सारठ. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला आयुष चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद सिंह और डॉ गणेश प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में डॉ गणेश प्रसाद राय व डॉ कुमार साहब ने 155 से मरीजों का इलाज किया गया. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहिया कुमारी उमा सिंह, यशोदा देवी, शांति देवी ,हेमलता देवी, दुर्गावती देवी, सफाई कर्मी मीरा कुमारी एवं योग शिक्षक उचित कुमार एवं सरलू पंडित का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

