संवाददाता, देवघर. बसों के परिचालन बंद होने का असर यात्रियों पर साफ तौर पर दिखा, जहां यात्री परेशान रहे तो दूसरी ओर टोटो व ऑटो संचालकों की चांदी रही. पहले दिन हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड आये यात्रियों को परेशानी हुई. जिसे सुल्तानगंज व भागलपुर की ओर जाना था वे लोग टोटो व ऑटो लेकर आइएसबीटी जाते दिखे. प्रशासन की ओर से आइएसबीटी तक जाने के लिए किराया तय नहीं होने के कारण टोटो व ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते दिखे. प्राइवेट बस स्टैंड से आईएसबीटी जाने के लिए प्रति आदमी चालीस रुपया तक वसूल रहे थे. लोगों को मजबूरी में किराया देना भी पड़ रहा था. लेकिन यात्री भी किराया तय करने की बात करते दिखे. वहीं दुमका, गोड्डा ,सारवां, मधुपर आदि रूट पर बसें नहीं चलने के कारण ऑटो वालों की चांदी रही. कई टोटो वाले बुक कर सौ से दो सौ रुपये तक किराया लेकर इस रोड में परिचालन करते दिखे. वहीं किराया के संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से बात करने पर बताया कि कोई भी बदलाव होने से थोड़ी परेशानी जरुर होती है. लेकिन चीजों को बदलने से सुविधा भी होती है. छोटे वाहन वाले मनमाना किराया नहीं लेंगे. एक से दो दिन में किराया तय कर जारी किया जायेगा. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है