14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अनियंत्रित बोलेरो ने दो कार में मारी टक्कर, डिवाइडर से टकराकर रुकी गाड़ी, कोई हताहत नहीं

देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर के रमजोरिया पुल के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने दो कार में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया पुल के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रहे दो कार में जोरदार टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से टकराकर रुकी. यदि डिवाइडर नहीं होता तो बोलेरो करीब 20 फीट गड्ढे में गिर जाता. बोलरो की गति काफी तेज थी लेकिन इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कैलाश कुमार महतो और थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गये, साथ ही पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया. घटना के संबंध में कार सवार बम सुशील कुमार और आदर्श कुमार ने बताया कि हम सभी नौ लोग दो कारों में सवार होकर पटना के बख्तियारपुर से देवघर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. एक कार में चार और हमारी दूसरी गाड़ी में पांच लोग थे. इसी दौरान रमजोरिया पुल के पास विपरीत दिशा में तेज गति से आ रहे पुलिस प्लेट लगे बोलेरो ने हमारी दोनों कारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों कारों का अगला हिस्सा और दाहिनी साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में एयरबैग नहीं खुलता तो हम सभी की जान जा सकती थी. कार पर सवार लोगों ने बताया कि बोलेरो के डैसबोर्ड में एक प्लेट रखा था, जिसपर पुलिस का निशान था और पुलिस लिखा हुआ था. कांवरियों ने बताया कि घटना के बाद हमने बोलेरो चालक को नशे की हालत में पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel