संवाददाता, देवघर : ठाढ़ीदुलमपुर में भारतीय जनता पार्टी का पांच मंजिला आलीशान जिला कार्यालय बनकर तैयार हो गया है. छठ पूजा के बाद जिला कार्यालय के उद्घाटन की तैयारी है. शुक्रवार को भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने नये कार्यालय का निरीक्षण किया. महामंत्री ने निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को 15 दिनों के अंदर सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. भवन का रंग-रोगन हो चुका है. ग्राउंड फ्लोर में फर्श, ऊपरी तल्ले में बाथरूम व अन्य कमरों में फर्नीचर का काम किया जाना है. इस पांच जिला भवन में ग्राउंड पार्किंग सहित पहले तल में कार्यालय, दूसरे तल में हॉल व कमरे, तीसरे व चौथे तल में हॉल का निर्माण किया गया है. पूरे भवन में कुल छह कमरे बनाये गये हैं. इस भवन में जिलाध्यक्ष, महामंत्री का चेंबर होगा, जबकि कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर हॉल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व सभी मंच-मोर्चा के जिलाध्यक्ष के लिए भी बैठने की सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि अभी गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण उद्घाटन की तिथि तय नहीं हो पायी है. छठ पूजा के बाद गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त है, इसलिए नवंबर में उद्घाटन की तैयारी है. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, संजीव जजवाड़े, सुनीता सिंह, मिथिलेश सिन्हा, सचिन सुल्तानियां आदि थे. हाइलाइट्स भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

