प्रतिनिधि, मोहनपुर : भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मोहनपुर बाजार से आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधी, माफिया व बिचौलियों ने सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. विरोध करने वाले सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या, झूठे मुकदमे और धमकी आम बात हो गयी है. ज्ञापन में सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी. भाजपा नेताओं ने कहा कि सूर्या हांसदा गरीब व आदिवासी बच्चों को पढ़ाते थे और अवैध उत्खनन का विरोध करते थे, बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें अपराधी बताकर मार डाला. नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस घटना की लीपापोती कर रही है. इसके अलावा नगड़ी क्षेत्र की जमीन को रिम्स-टू परियोजना के लिए अधिग्रहित करने के प्रयास का भी विरोध किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष मुर्मू, पप्पू यादव, रिखिया मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, मोहनपुर मंडल अध्यक्ष विभूति झा, घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, जगरनाथ यादव, अमर पासवान, पंकज सिंह भदोरिया, झुनझुन झा, मनोज मंडल, उषा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

