मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने की. बैठक में प्रदेश के दिशा निर्देश पर 11 सितंबर को राज्य सरकार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन से लेकर दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम करने पर चर्चा की गयी. मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने बताया कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के दिए कार्यों को सफल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नाकाम राज्य सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें बल्ड डोनेशन, विकलांगों के लिए सेवा कार्य, मां के नाम एक पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, खेल प्रतियोगिता, दीनदयाल उपाध्याय जयंती व दो अक्तूबर को प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रवींद्रनाथ तिवारी, धनंजय रवानी, शिबू सिंह, नकुल रवानी, अनूप भैया, उमेश सिंह, राहुल मिश्रा, मोहन झा, सरयू दास, सियाराम मड़ैया, गणेश चौधरी, अवध सिंह, दिनेश यादव, अमृत तुरी, दीपक सिंह, अजय भैया, टिंकू पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

