मधुपुर. शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित रुक्मणि देवी गुटगुटिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को भाजपा नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि 11 सितंबर को राज्य सरकार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा. बैठक में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाली पखवाड़ा कार्यक्रम की रुपरेखा तय हुआ. वहीं, सभी कार्यक्रम की सफलता के लिए एक टीम गठित की गयी. मौके पर महामंत्री संतोष शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यावद, राकेश वर्मा, गुड्डू दुबे, गोपी बर्मन, बिनु यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन यादव, आदिवासी मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक गौड़, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, नगर मंत्री सुनीता चौधरी, युवा मोर्चा के महामंत्री सत्यम भैया, गोपाल मोदी, प्रहलाद यादव, संजय पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

