प्रमुख संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी के देवघर जिला कार्यालय में देवघर नगर की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा ने की. बैठक का प्रमुख एजेंडा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) रहा, जिस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से एसआइआर को लेकर फैलायी जा रही गलतफहमियों को दूर करने और आम जनता तक तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया गया. बैठक में जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में एसआइआर पर व्यक्त किये गये विचारों को जिले के हर हिस्से तक पहुंचाने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के विरोध में की गयी रैली केवल राजनीतिक भ्रम फैलाने का प्रयास है.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है एसआइआर
भाजपा नेता सुग्गा नरौने ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने और उन्हें मतदाता बनाने के प्रयास में एसआइआर का विरोध कर रही है. संविधान में स्पष्ट है कि केवल भारतीय नागरिक ही भारत का मतदाता हो सकता है. बैठक में मुख्य रूप से गौरी शंकर शर्मा, धनंजय खवाड़े, धनंजय तिवारी, मीणा झा, राकेश सिंह, बम बम दुबे, बिट्टू पांडे, सिंटू उपाध्याय, मनीष मंडल, गोविंद राणा, संजय मंडल, लल्लन शाह, प्रदीप झा, आशीष राउत, सुरेश मंडल, देव कश्यप, राहुल कश्यप, कृष्णा शाह, प्रेम शर्मा, कृष्ण सिंह, अंकित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
हाइलाइट्सभाजपा की देवघर नगर संगठनात्मक बैठक में मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

