सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत जियाखाड़ा-मधुपुर मुख्य पथ पर जियाखाड़ा पुल के पास मंगलवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बिहार के भलुआ गांव निवासी रमेश कोल (30) व पूनम कुमारी (25) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल से बनवरिया पंचायत के एटवा गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. एक दिन पूर्व डकाय दुबे बाबा मंदिर में पूजा हुई थी, जिसके लिए उन्हें निमंत्रण मिला था. उसी में शामिल होने के लिए मंगलवार को दोनों रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान बाइक दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, स्थानीय ग्रामीण व परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में इलाज के जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ जगजीवन मुर्मू ने प्राथमिक इलाज कर रमेश कोल को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

