पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के तुरीपहाड़ी बसाहा पेट्रोल पंप के पास घुमावदार सड़क की पहचान इनदिनों ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना जोन के तौर पर बनती जा रही है. पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर स्थित इस सड़क पर कई तीखे मोड़ हैं. इन मोड़ों पर कहीं-कहीं झाड़ियां उगीं है तो कहीं सड़क किनारे स्थित बड़ा पत्थर चालकों को सामने से आने वाली वाहनों में देखने में दिक्कतें पैदा करती है. इसके कारण आए दिन इस जगह पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. महीने में 10 से 15 वाहनों की दुर्घटना इन जगहों पर होती है. हालांकि इनमें से अधिकतर दुर्घटनाओं में बाइक चालक को केवल चोट ही आती है, लेकिन पिछले दो दिनों में इस जगह पर लगातार दो बाइक दुर्घटना हुई है और इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत के साथ तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं. सोमवार को इस जगह पर स्कूटी सवार एक 32 वर्षीय युवक की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर हो गयी थी. मृतक मनोज राणा सारठ थाना के बोड़वा गांव का रहने वाला था. जबकि बुधवार को पुनः इसी स्थान पर बाइक चालक दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी भगत लाल भंडारी की मौत सड़क किनारे स्थित सीमेंट पिलर से टकराने के कारण हो गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे उगआई बड़ी-बड़ी झाड़ियाें के कारण विपरित दिशा से आने वाले वाहनों को दृष्यता में कमीं के कारण दुर्घटना में तेजी आयी है. स्थानीय लोगों ने ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सड़क में विशेष सुरक्षा उपाय करना चाहिए. साथ ही घुमावदार सड़क के पास किनारों में स्थित झाड़ियों की कटाई करानी चाहिए. ————— सड़क घुमावदार होने के कारण विपरित दिशा से आने वाली वाहनों का नहीं चलता पता सड़क किनारे उगीं बड़ी-बड़ी झाड़ियां चालका का दृष्यता करता है कम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

