13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मालगाड़ी बेपटरी होने से हावड़ा–पटना रूट ठप, 14 ट्रेनें रद्द, 40 से अधिक के मार्ग बदले

हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के टेलवा ब्रिज के पास शनिवार देर रात को मालवाहक ट्रेन के बेपटरी होने से रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के टेलवा ब्रिज के पास शनिवार देर रात को मालवाहक ट्रेन के बेपटरी होने से रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. हादसे के कारण रविवार को अप व डाउन लाइन की 14 ट्रेनें रविवार रद्द कर दी गयी, जबकि 40 ट्रनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. साथ ही कई ट्रेनों की दूरी कम कर दी गयी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री स्टेशन पर अपनी-अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर करते दिखे. इसके साथ ही ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर भीड़ लगी रही. इस दुर्घटना में मालवाहक ट्रेन की 19 बोगियां पटरी से उतर गयी थी, जिसमें करीब सात बोगियों नदी में गिर गयी थी. ये ट्रेनें रहीं रद्द 123690 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 13005 पंजाब मेल, 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू पैसेंजर, 63574 किउल-जसीडीह मेमू, 63297 देवघर-झाझा मेमू, 63298 झाझा-देवघर मेमू, 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63154 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू, 63209 झाझा-पटना मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, 63573 जसीडीह-किउल मेमू ट्रेन रद्द रहीं. कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन 18183 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को गया-पटना के रास्ते, 12305 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी, 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद-गया के रास्ते, 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस को बांका- भागलपुर के रास्ते, 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस को बांका-भागलपुर, 12361 आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस को धनबाद-गया, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस कोडरमा-गोमो के रास्ते, 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस गया के रास्ते, 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस किउल-भागलपुर- बर्दमान के रास्ते, 18621 पटना-हटिया पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को गया-गोमो, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को बरौनी-भागलपुर, 22844 बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस को बख्तियारपुर, कोडरमा-गोमो, 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को बरौनी-भागलपुर-बर्दमान, 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को किउल-गोमो, 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को गया-कोडरमा-मधुपुर, 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मधुपुर-कोडरमा, 18108 रक्सौल-जयनगर एक्सप्रेस को गया, 12274 नयी दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को गया-धनबाद, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस को गया-धनबाद, 12326 नांगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को गया-धनबाद, 13185 गंगासागर एक्सप्रेस को जसीडीह-बांका- भागलपुर, 15047 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस को जसीडीह-भागलपुर-किउल, 12333 विभूति एक्सप्रेस को मधुपुर-कोडरमा-गया, 13127 कोलकाता-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस को मधुपुर-कोडरमा-गया, 12351 हावड़ा-राजेंद्र नगर को मधुपुर-कोडरमा-किउल, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस को आसनसोल-गया, 28181 टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस को आसनसोल-गया-किउल, 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को अंडाल-रामपुरहाट-किउल, 13019 बाघ एक्सप्रेस को भागलपुर-किउल, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को अंडाल-भागलपुर-किउल, 22214 पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस को किउल-भागलपुर-बर्धमान, 13006 पंजाब मेल को भागलपुर-साहिबगंज- बर्धमान, 12334 विभूति एक्सप्रेस को किउल-भागलपुर-बर्धमान, 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस को किउल-सीतारामपुर, 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस को किउल-आसनसोल, 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस को गया-गोमो, 18120 जयनगर-टाटा एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस को धनबाद-गया, 12253 एसएमवीबी-बेंगलुरु एक्सप्रेस को रामपुरहाट-गुमानी, 13121 कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन को मार्ग परिवर्तन कर अंडाल-साइथिया- किउल के रास्ते चलाया गया. ट्रेनों की दूरी की गयी कम 63210-09 पटना-देवघर-पटना मेमू को झाझा व 13208-07 पटना-जसीडीह-पटना को झाझा स्टेशन तक ही चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel