सारवां. नयी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सारवां की भंडारो पंचायत के मुखिया विमल यादव और रक्ति गांव के जिला को-ऑर्डिनेटर इंदू शेखर झा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार की ओर से उनलोगों को पत्र जारी कर नयी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. इनलोगों द्वारा अपनी पंचायत में शौचालय के निर्माण व स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया है. वहीं, पंचायत के 13 गांव में 1468 घरों में नल कनेक्शन कराकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है. वहीं, आठ गांवों को मॉडल गांव बनाकर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

