सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन शक्तिस्थल बिशनपुर दुर्गा मंदिर में हरियाली तीज त्योहार के अवसर पर दुर्गा मंदिर सेवा समिति की ओर से विगत दिन देर रात को मंदिर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां छिन्नमास्तिका म्यूजिकल भक्ति जागरण मंडली सारवां की ओर से देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को भक्ति के समंदर में खूब गोते लगवाएं. कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना से किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के प्रख्यात भजन गायक चंद्रकांत उर्फ संकी द्वारा चलो बुलावा आया है. माता ने बुलाया है, दे दे थोड़ा प्यार मंईयां तेरा क्या घट जायेगा की प्रस्तुति पर लोग भावविभोर हो गये. इस क्रम में धोवत धोवत तोहरो मंदिरवा हथवा खियाले हो…, गढ़वाली मंईयां के दरवार सुहावन लागे…, झोली भर दे मंईयां शेरावाली… आदि गीतों की प्रस्तुति कर जम कर तालियां बटोरी. इस क्रम में गायक अमरेंद्र सिंह, मदन सिंह, मनोज सिंह आदि कलाकारों ने लोगों को खूब झुमाया. ऑर्गन पर पेंतर यादव, नाल पर सीताराम यादव को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के संचालन में राजेश कुमार सिंह, मास्टर जीतू, प्रदीप कुमार, कपिलदेव,राजेंद्र सिंह, दशरथ, तरुण, प्यारेलाल सिंह, सोहन सिंह, व्यास रवानी, शाहिल आदि ने अहम भूमिका निभाई. हाइलार्ट्स : सारवां के प्राचीन शक्ति स्थल बिशनपुर में भक्ति जागरण का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

