मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में गणेश उत्सव पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आयी भजन गायिका रानी रंजन व बिहार के पटना से भजन गायक हजारी पांडेय ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत किया. देवा श्री गणेश देवा…., तेरी जय हो गणेश…., घर में पधारो मेरे गजानन… आदि भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, स्थानीय गायक विकास गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के विक्की चौधरी, किशन यादव, पवन चौधरी, रितिक चौधरी, रवि यादव, सीताराम यादव, आनंद चौधरी, संजय यादव, विजय यादव, चमन चौधरी, चंदन वर्मा, राहुल साह, राजू साह, हरीराम, आदित्य सिन्हा, प्रिंस यादव, परमानंद साह, कुंदन राणा आदि का योगदान रहा. हाइलार्ट्स : गणेश उत्सव को लेकर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

