सारवां. प्रखंड सभागार में मेरे सपनों का भारत संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में हुआ. प्रतियोगिता में प्लस-टू उच्च विद्यालय सारवां, प्लस-टू लखोरिया, प्लस-टू नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारवां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहारीया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नारंगी, बाबा हसदेव मिशन स्कूल बिशनपुर, संत जेलो पब्लिक स्कूल सारवां आदि समेत अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी की. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने भारत के इतिहास, भारत के विकास, आने वाले समय में बच्चों के भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क सहित अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखे. निर्णायक मंडली में रश्मि कुमारी, मेरची कुमारी, रितेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन किया, जिसमें संत जेलो पब्लिक स्कूल के रितेश भारती प्रथम, दूसरे स्थान पर प्लस-टू सारवां की गुनगुन कुमारी, तृतीय स्थान पर संत जेलो पब्लिक स्कूल के ईशान कुमार सिंह घोषित किये गये. मौके पर उन लोगों को ट्राफी प्रदान कर बेहतर भविष्य की कामना की गयी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार ने उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी और पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया. इस दौरान शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि छात्र-छात्राएं बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके. कहा कि अभी से मंजिल और लक्ष्य तय करें. इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, बीपीओ मनोज मंडल, शिक्षक बसंत ठाकुर, अजीत यादव, रतन कुमार, सुशील कुमार, भरत भूषण, सुमन कुजूर सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

