सारवां. प्रखंड क्षेत्र के डकाय स्थित दुबे बाबा मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजा होगी. इसी कड़ी में रविवार को बीडीओ रजनीश कुमार के साथ थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव डकाय दुबे मंदिर पहुंचे. जहां वार्षिकोत्सव पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने दुबे बाबा मंदिर सहित मेला क्षेत्र कर भ्रमण कर व्यवस्था कर जायजा लिया. वहीं, बीडीओ ने पूजा कमेटी के सदस्यों से मेले में उमड़ने वाली भीड़ की जानकारी ली. साथ ही श्रद्धालुओं को सुलभ पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए भी कई आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ ने मेले में विधि व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी से भी बात की तथा अहम निर्देश दिया. कहा चिन्हित पॉइंट पर पुलिस बल को रात में ही तैनात कर दें. कहा कि सोमवार सुबह के करीब तीन से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं कर जुटना शुरू हो जायेगा. मौके पर पूजा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

