10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम व अबुआ आवास निर्माण में लायें तेजी : बीडीओ

बीडीओ ने पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में चल रहे पीएम व अबुआ आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण बीडीओ अजय कुमार दास ने किया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए अविलंब पूर्ण किये जाने को लेकर पंचायत व रोजगार सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जमनी, पटवाबाद, बुढ़ैई व गौनेया पंचायत में चल रहे पीएम व अबुआ आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पूर्व का पीएम आवास 119 जो अब तक लाभुक द्वारा पूर्ण नहीं किया गया है. वैसे लाभुकों को नोटिस के माध्यम से आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 2024-25 में 1700 पीएम आवास की स्वीकृति मिल चुकी है. इनका भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास प्रखंड क्षेत्र में कुल 2800 है, जिनका निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर उन्होंने संबंधित पंचायत के पंचायत व रोजगार सेवकों को निर्देशित किया कि वे सामंजस्य स्थापित कर आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करें. मौके पर प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार, मुखिया व पंचायत एवं रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel