मधुपुर. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर अग्निशमन विभाग भी जुट गयी है. विभाग के एसआइ कालेश्वर पासवान ने पूजा समितियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि पूजा पंडाल का प्रवेश द्वार गुफानुमा अथवा घुमावदार नहीं बनाया जाये, पंडाल में उपयोग होने वाले सामग्री को फायर रिटारडेंट सोलुशन में डुबाकर सुखाने के बाद प्रयोग करे, पंडाल तक अग्निशमन वाहनों के पहुंचने का सुलभ रास्ता रहने दे, किसी भी प्रवेश व निकास द्वार की ऊंचाई 2.1 व चौड़ाई 1.25 से कम नहीं हो, किसी भी ज्वलनशील वस्तु को पंडाल से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रखा जाये, आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन यंत्र, पानी फायर बॉकेट आदि की व्यवस्था हो, पूजा समिति के सदस्य सुझाव का पालन करे, कतार में ही श्रद्धालु को प्रवेश करवाने, आग लगने की स्थिति में अग्निशमन विभाग के सरकारी नंबर 9296793962 या टॉल फ्री नंबर 112 पर अविलंब सूचना दें. कहा कि दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने व लापरवाही के कारण होने वाले घटना का पूर्ण रूप से जिम्मेवारी पूजा समिति की होगी. हाइलार्ट्स : अग्निशमन विभाग ने पूजा समितियों के लिए जारी किया दिशा निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

