19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रोहिणी में स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक की मनायी पुण्यतिथि

जसीडीह के रोहिणी चौक पर स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ नाथ झा की पुण्यतिथि मनायी गयी. 1942 के क्रांतिकारी आंदोलन में उन्होंने संथाल परगना क्षेत्र में महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया था.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के रोहिणी चौक पर शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक पंडित बैकुंठ नाथ झा की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके तस्वीर पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें नमन किया. इस दौरान लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि वे एक शिक्षाविद् व स्वतंत्रता सेनानी, सरकारी पदाधिकारी के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी भी थे. वे हमेशा लोगो की मदद के लिये आगे रहते थे. रोहिणी शहीद स्थल के निर्माण में उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी, जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है. इसके साथ ही वे लोगों को सदैव सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते थे. झा महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू शशिभूषण राय व विनोदानंद झा के प्रिय पात्र थे और बचपन से ही विशिष्ट प्रतिभा संपन्न थे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा था. 1942 के क्रांतिकारी आंदोलन में संथाल परगना क्षेत्र में महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किये थे. दुमका से उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जहां अपने साथियों का पता नही बताने पर प्रताड़ित भी किया गया था. इसके बाद लोगों की भीड़ के थाना का घेराव करने के बाद अंग्रेज अधिकारी ने डर से भागलपुर जेल भेज दिया था. आंजादी के बाद भी समाज के लिए काम करते रहे. मौके पर अवध किशोर पांडे, दिपक पांडे, अमृत पांडे, सुमित पांडे, बीरवल पांडे, चंदन पांडे, विनायक पांडे, रामचंद्र पांडे, मुरारी पांडे, दीपक मिश्रा, गणेश दास, गौरी पांडे, अजय दुबे, धीरज मंडल, बबलू मिश्रा आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel