20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह पूर्वक मनाया गया संविधान दिवस

बाबा साहेब ने भारतीय संविधान निर्माण में अदा किया महत्वपूर्ण भूमिका

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित संवाद परिसर में बुधवार को भारतीय संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर व संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत का संविधान उद्देशिका को सामूहिक रूप से पढ़कर पालन का शपथ लिया. सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम ने कहा कि भारत का संविधान सिर्फ कानूनों का दस्तावेज नहीं, यह देश के हर नागरिक से किया गया वादा है. इस दस्तावेज को धरातल पर उतरना हर नागरिक का कर्तव्य बनता है. भारतीय संविधान में लिखा है चाहे कोई किसी भी धर्म या जाति का हो, किसी भी क्षेत्र से आता हो, कोई भी भाषा बोलता हो, गरीब हो या अमीर, उसे स्वतंत्रता, समानता, सम्मान और न्याय मिलेगा. संविधान गरीबों और वंचितों का सुरक्षा कवच है, उनकी शक्ति है और हर एक नागरिक की आवाज है. बताया कि भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर रहे. संविधान निर्माण के समय जब विद्वानों की तलाश की जा रही थी तब महात्मा गांधी के सुझाव और सहमति से ही ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को बनाया गया. कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर यह साबित कर दिया मन में जज्बा हो तो इंसान ऊंचाई छू सकता है. मौके पर प्रदीप, अंकिता वर्मा, सीमांत, अबरार, अफजल, ललिता, तुहीन, सुमित्रा, सुशीला, रितिका, जाफर, साकेन, जावेद, इमरान, सुखचंद, राखी, प्रियंका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel